दुमका

धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को किया गया आमंत्रित

दुमका,अंगभारत।  आगामी 12 मई को आयोजित धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु दिसोम मांझी बाबा बीनीलाल टुडू के निर्देशानुसार शनिवार को जरमुंडी प्रखंड में राकेश मरांडी, सरैयाहाट में नेल्सन, गोपीकांदर में मंगल मरांडी, जामा में लाईनदु मुर्मू एवं शिकारीपाड़ा में सुनील मरांडी के नेतृत्व में विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया।
इतना ही नहीं दिसोम मांझी थान के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा अमर मरांडी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के सभी धार्मिक कार्यकर्ता व युवाओं को भी आमंत्रण किया जा रहा है।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूम रहे राकेश मरांडी, मंगल मरांडी, नेल्सन, लाइंदु मुर्मू और सुनील मरांडी ने बताया कि जिले के सभी गांवों में पहुंचकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से मिलकर उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। जो भी गांव अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं उन सभी गांवों तक पहुंचकर लोगों को उक्त कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य है।
बताया कि दिसोम मांझी थान और जाहेर थान समिति संताल परगना प्रमंडल, दुमका की ओर से दुमका के आउटडोर स्टेडियम में एक दिवसीय “धर्म सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा  । यह कार्यक्रम 12 मई को प्रातः 10 बजे दिसोम मांझी थान और जाहेर थान में बोंगा बुरु से प्रारंभ होगा। धर्म गुरु द्वारा कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 3 बजे से सुबह 6 बजे तक होगी। जिसमें विश्व प्रसिद्ध धर्म गुरु, लेखक सोमाय किस्कू द्वारा संतालों के उद्भव और विकास, धर्म और संस्कृति के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु संताली सिंगर सिंगराय सोरेन, कल्पना हांसदा, डिगिर सोरेन, बनाम राजा नारायण टुडू समेत अन्य कलाकार शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *