पुलिस लाइन में 5 मई से होम गार्ड बहाली की प्रक्रिया होगी शुरू, एसपी ने दी जानकारी
बांका,अंगभारत। बांका के पुलिस लाइन में 5 मई से होम गार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि बांका पुलिस लाइन में 5 मई से होम गार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसको लेकर डीएम अंशुल कुमार, होम गार्ड कमांडेंट और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है। चयन प्रक्रिया की रूप रेखा तय की गयी है। एसपी ने बताया कि करीब एक हजार अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाना है। जो भी नियामवली बनायी गयी है, उसमें अलग-अलग परीक्षा होगी। भर्ती प्रक्रिया में पूरी पादर्शिता बरती जाएगी। दौड़,फिजिकल से लेकर अन्य परीक्षा को लेकर तैयारी की गयी है। जानकारी हो कि गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए उम्मीदवारों के शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा आगामी 5 मई से 29 जून तक निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार है वे अपना-अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं जांच परीक्षा की तैयारी भी की जा रही है।