विद्यालय में हुई शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन।
चान्दन/बांका अंग भारत|शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के सभागार में विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन आदित्य पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर सवों का अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात विभाग के द्वारा तय किए गए बिंदुओं पर चर्चा शुरू की गई, जिसमें मुख्य बिंदु थे-
1. अभिभावकों का सहयोग,
2. सरकार द्वारा विद्यालय में चल रही योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराना,
3. शत-प्रतिशत नामांकन, शत-प्रतिशत ठहराव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,
4. स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई तथा
5. अन्यान्य।
इन बिंदुओं पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे और अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी गतिविधियों में सहयोग की अपील किए। इसके बाद बाल संसद के प्रधानमंत्री गुनगुन कुमारी, उपप्रधानमंत्री रौनक राज, मीना मंच की मंत्री अंशु कुमारी ने भी अपने विचार रखे।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में निर्धारित विषय हजार्ट हंट और अगलगी से होने वाले खतरे और उससे बचने के उपाय के बारे में चर्चा की गयी।
बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर गोष्ठी को आकर्षक बना दिया। अन्त में, सभाध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए और कहा कि विद्यालय विकास में हमलोग बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे और हाल के समय में इस विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रखंड स्तर से लेकर जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराने के लिए बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किए।
साथ ही, विद्यालय के शैक्षणिक एवं चहुंमुखी विकास पर संतोष व्यक्त किए।