शंभूगंज के बेला गांव में आयोजित हुआ महिला संवाद कार्यक्रम
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के वैदपुर पंचायत अनर्गत बेला गांव में शनिवार को शिव शक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना जैसे कन्या उत्थान योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बाल विवाह रोकथाम दहेज उन्मूलन, पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में वीडियो एवं लिफलेट के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को बताया एवं समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान जीविका के बीपीएम राजीव कुमार राय,मुखिया किसलय कुमार, सामुदायिक समन्वयक अवधेश कुमार, हिमांशु कुमार,सीएम बबिता देनी,बीके दिपक कुमार, सीएफ अजय कुमर आदि लोग उपस्थित रहे।