रजौन

सोहानी में सामूहिक विवाह का आयोजन आज, 11 बालिग जोड़े लेंगे एक साथ सात फेरे

रजौन/बांका, अंग भारत।   प्रखंड के सोहानी गांव में कन्हैया मंडली व हरित रजौन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महात्मा भोली बाबा सामूहिक कन्यादान समारोह में 11 बालिग जोड़े आज (5 मई) को सात फेरे लेंगे। बता दें कि वर्ष 2007 से प्रारंभ हुए दहेज रहित सामूहिक विवाह कराने की यह परंपरा अब तक करीब 7 दर्जन से भी अधिक बालिग जोड़ों की शादी की गवाह बन चुकी है। इस बार इस सामूहिक विवाह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह बांका विधायक राम नारायण मंडल, जदयू प्रदेश महासचिव सह कहलगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. शुभानंद मुकेश एवं सारा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक डॉ. हर्षवर्धन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इस सम्बंध में मीडिया प्रभारी सह रजौन भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार बंटी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह में जरूरतमंदों के साथ-साथ निराश्रित परिवारों की 11 बालिग योग्य कन्याओं का धार्मिक मान्यताओं, रीति-रिवाजों व परंपरा के अनुसार निःशुल्क कराया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्ण सनातन परंपरा पर आधारित एवं दहेज मुक्त होगा। प्रत्येक जोड़ों को जीवन यापन के लिए चौकी, तोशक, तकिया, ट्रंक, बाल्टी सेट, कोट-पेंट, लहंगा-चुनरी, जूता-चप्पल, श्रृंगार सेट, आभूषण सहित अन्य सामान दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन सभी को पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाते हुए एक-एक पौधा भी भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस शुभ विवाह को लेकर धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ बारात पुनसिया बाजार से सोहानी आएगी। मनोरंजन के लिए जागरण कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है, जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है। इधर इसकी सफलता को लेकर संरक्षक कन्हैया लाल सिंह, डॉ. रविरंजन, सुमित कुमार, अध्यक्ष प्रियरंजन उर्फ गुंजन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. सत्यम कुमार, सचिव ब्रजेश कुमार सिंह, उपसचिव रंजन कुमार, महासचिव निलेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, उपकोषाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी नितेश कुमार उर्फ बंटी, आशीष कुमार, रिंकू कुमार सहित अन्य तन-मन से लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *