24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नवादा,अंग भारत। नवादा जिले के नेमदरगंज थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव से रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 03 व्यक्ति को ने गिरफ्तार किया है।नवादा जिले के नेमदरगंज थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 24 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया ।मौके पर से तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ताें में बरेव गांव के अनुज कुमार, नगर थाने के भदोही गांव के नरेश कुमार केवट, नेमदारगंज थाना के बरेव गांव के रामप्रीत यादव शामिल है। शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।