पूर्णिया

मंदिर परिसर मे पंद्रह लाख से बने भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

पूर्णिया,अंग भारत।  भट्ठा बाजार चित्रवाणी रोड स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में विधायक निधि से लगभग पंद्रह लाख की राशि से निर्मित भवन का उद्घाटन विधायक विजय खेमका ने किया । इस अवसर पर भाजपा बुथ अध्यक्ष एवं क्षेत्र के सम्मानित बुज़ुर्गों के साथ नये भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया । समारोह में विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की तथा स्थानीय कठिनाई से अवगत हुए । एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है।विधायक श्री खेमका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निर्णयों की सराहना करते हुए कहा केंद्र सरकार देश को निर्णायक नेतृत्व दे रही है।उन्होंने विशेष रूप से यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय लोग, मंदिर समिति के सदस्य, महिला और युवा उपस्थित थे । नवनिर्मित भवन के लिए सबों ने विधायक का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *