7 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए भाजपा नेता स्व रामानंद प्रसाद
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया जिला मुख्यालय के शास्त्रीनगर मुहल्ला स्थित शारदा आवास परिसर में राजनीति के पुरोधा,तथा पूर्णिया भाजपा के भीष्म पितामह के नाम से चर्चित स्व रामानंद प्रसाद की 7 वी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका, अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा द्वारा स्वर्गीय रामानंद प्रसाद के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्चन के साथ हुआ।इस श्रद्धांजलि समारोह में किसान नेता अनिरुद्ध मेहता ने अपनी अभिव्यक्ति से स्व प्रसाद के साथ बिताए गए दिनो की याद लोगो को कराई। तत्पश्चात दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि स्व रामानंद प्रसाद, नानाजी देशमुख से प्रभावित होकर पोस्ट ऑफिस की नौकरी छोड़ दिया और अपने मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यों को पूर्णिया में खड़ा किया।मौके पर मौजूद विधायक विजय खेमका जी ने स्वo प्रसाद की पुण्यतिथि पर घोषणा करते हुए कहा कि डॉलर हाउस चौक से मधुबनी चौक जाने वाली सड़क का नामकरण रामानंद पथ के रूप में किया जाएगा।समाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने भाजपा के कार्यकर्ताओं, विधायक एवं जिलाध्यक्ष से स्व रामानंद प्रसाद की पुण्यतिथि, भाजपा कार्यालय में करने तथा उनके नाम पर सामुदायिक भवन निर्माण करवाने की मांग रखी। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की हमलोग स्व रामानंद प्रसाद के लिए क्या करना है इसकी हमेशा चिंता करते रहते हैं। चार्टर एकाउंटेंट राजीव श्रीवास्वत ने स्व रामानंद प्रसाद की सादगी भरे जीवन की चर्चा की।इसके आलावे कार्यक्रम को संबोधित करने में मुख्य रूप से संजय मोहन प्रभाकर, डॉक्टर संजीव कुमार, गुप्तेश जी, अरविंद कुमार भोला, आदि शामिल थे। कार्यक्रम में मंच संचालन गौतम वर्मा ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्व प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार सिन्हा ने दी।