जन्मेजय कुमार पटेल बने जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य
मोतिहारी,अंग भारत | बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष सह राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के द्वारा जदयू के वरिष्ठ नेता म.अब्दुल कय्यूम अंसारी, मिथिलेश सिंह, ब्रजेश श्रीवास्तव, विशाल कुमार साह, जन्मेजय कुमार पटेल (सरपंच), शशिभूषण कुशवाहा, वसील अहमद खान, सचिन्द्र कुशवाहा एवं सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी को बिहार प्रदेश जद (यू) राजनैतिक सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है,सभी नवमनोनीत सदस्यों को पूर्वी चम्पारण जिला जदयू परिवार की ओर से जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देते हुए इसके लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के विकास पुरुष माननीय लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा,एवं बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त किया है, श्रीमती मंजू देवी ने कहा मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की नवनियुक्त सदस्यों के राजनीतिक अनुभव, पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता और सक्रिय योगदान से पार्टी सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी, नवनियुक्त सभी सदस्यों को बधाई देने वाले लोगों में मुख्य रूप से जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, सांसद लवली आनंद, विधायक शालिनी मिश्रा, विधानपार्षद प्रो.विरेन्द्र नारायण यादव इत्यादि लोगों ने बधाई दी है।।