भागलपुर

गाँधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से किया गया भागलपुर जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

भागलपुर अंगभारत। रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र की ओर से भागलपुर जिला स्थापना दिवस समारोह का द्वितीय आयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। समारोह का उद्धघाटन डॉ वसुंधरा लाल, महापौर, भागलपुर नगर निगम भागलपुर, मुख्य अतिथि, डॉक्टर डीपी सिंह पूर्व अध्यक्ष ,आई एम ए बिहार, मुख्य वक्ता शिव शंकर सिंह पारिजात,पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भागलपुर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, उपमेयर भागलपुर नगर निगम भागलपुर, डॉक्टर फारूक अली पूर्व कुलपति ,जेपी विश्वविद्यालय छपरा ,डॉ मनोज कुमार, पूर्व कुलपति ,गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन उदय  द्वारा किया गया।आगत अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष ऐनुल होदा और सम्मान वासुदेव भाई, अरविंद कुमार रामा, संजय कुमार, तकी अहमद जावेद द्वारा किया गया।विषय प्रवेश करते हुए डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आज भागलपुर का 252 वां  स्थापना दिवस है, हम आज के तिथि को  भागलपुर के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए एकत्रित हुए हैं। भागलपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हम इतिहास को याद क्यों करते हैं इसका तात्पर्य क्या है और इससे हम क्या निकालना चाहते हैं ।वास्तव में इतिहास अतीत को याद कर  वर्तमान परिपेक्ष में देखते हुए, भविष्य का निर्धारण करने के लिए इतिहास को याद किया जाता है  हमें भागलपुर में आए विकृतियों को भी समझने की आवश्यकता है और इस विकृतियों के विरुद्ध  संघर्ष के संकल्प का भी दिन आज है।मुख्य वक्ता शिव शंकर सिंह पारिजात ने कहा कि डॉ रमन सिंहा का भागलपुर के स्थापना दिवस को निर्धारित करने में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसलिए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए मैं कहना चाहता हूं की 250 वर्ष पश्चात ही सही लेकिन एक तिथि निर्धारित हो सका है। यह भागलपुर के लिए गौरव की बात है ।हम इतिहास के माध्यम से यह सीखने का प्रयास करें कि अतीत के गर्भ में छिपे गौरवशाली धरोहर से बहुत कुछ सीखने को मिलता है 1200 वर्ष पूर्व विक्रमशिला जमीन दोज होने के बाद भीआज हमें  मार्गदर्शन दे रहा है। उन्होंने कहा की सुविधा और साधन पहले काम थे लेकिन सहूलियत अधिक थी। जिसमें कमी आई है हम आज प्रेरणा लें कि हम अपने कमियों को याद करते हुए बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉक्टर डीपी सिंह ने कहा कि भागलपुर का अर्थ भाग्यशाली होता है।आज के तिथि को हम भाग्यशाली तिथि मानते हैं भागलपुर भाग्यशाली शहर भी है। मैं दुनिया के कई शहरों में गया हूं लेकिन जो  प्रेम भाईचारा भागलपुर में मिलता है उससे अधिक अन्यत्र कहीं नहीं मिला ।इसलिए भागलपुर भाग्यशाली लोगों का भूमि है जिन्होंने भी यहां जन्म लिया वे अत्यधिक भाग्यशाली हैं। उद्घाटन कर्ता वसुंधरा लाल, महापौर ने शुभकामना संदेश के साथ यह अस्वस्थ किया कि भागलपुर बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में हम इसके गौरवशाली महत्व को और अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ा सकेंगे। दानवीर कर्ण की दानशीलता हमें परोपकार की प्रेरणा देती है परोपकार और प्रेम का भाव ही विकास की नीव को मजबूत करता है।डॉ सलाउद्दीन एहसान ने कहा की भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से विश्व विख्यात है कुछ कमियों के बावजूद यहां के लोगों का दिल भी सिल्क की तरह मुलायम और चमकदार है।इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र, कमल जायसवाल , डॉ शाहिद रजमी, डॉ फारूक अली ,नीलम देवी ,अनीता शर्मा ,अब्दुल करीम अंसारी , मोहम्मद महबूब आलम सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखें।वक्ताओं ने कहा कि आज समीक्षात्मक विश्लेषण की आवश्यकता है। हम गौरवशाली इतिहास को तो याद करते हैं। लेकिन अपनी कमियों को दूर करने का संकल्प नहीं लेते। इसलिए आज संकल्प लेने का भी  दिन है ,इसलिए इस संकल्प के साथ कि हम बेहतर भागलपुर की कामना और इसकी बेहतरी के लिए लगातार अस्थाई विकास की ओर ले जाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।इस अवसर पर मोहम्मद महबूब आलम ,बिना सिंहा ,अनीता शर्मा, रेनू सिंह, डॉक्टर जयंत, जलद , किशोरी मंडल,सुभाष कुमार प्रसाद ,अब्दुल करीम अंसारी ,डॉक्टर योगेंद्र ,मोहम्मद तकी अहमद जावेद ,संजय कुमार भागलपुरी,वासुदेव भाई प्यारी देवी ,डॉ प्रेमचंद पांडे, रिजवान खान ,मोहम्मद शाहनवाज ,वारसी ,अरविंद कुमार राम ,मोहम्मद एनी, एनुअल होदा, मीना देवी ,परस कुंज मोहम्मद तकी अहमद जावेद,उदय ,सच्चिदानंद किरण, कमल जायसवाल ,संतोष कुमार, नीलम देवी ,रीता देवी ,कमलेश कुमार सिंह ,किशोरी लाल मंडल, अंजलि प्रिया, शिवानी, मधुबाला, कुमारी दीपिका कुमारी, मृदुला सिंह ,डॉक्टर हबीब मुर्शिद खान ,मोहम्मद दानिश , सहित  अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *