झारखण्ड

हाईवे किनारे पड़ा मिला शव, शरीर पर मिले जख्म के निशान

बोकारो,अंग भारत। बोकारो में लगातार हत्या की घटना घटित हो रही है। इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पहले चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की। उसके बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया। शव की पहचान हरला थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गई है, जो ऑटो चालक था और ससुराल में रहकर अपना भरण-पोषण करता था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि धनंजय को चाकू मारकर हत्या की गई और उसके बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले रविवार को पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर ईंट-भट्ठा मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस उस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार सुबह यह दूसरी हत्या की घटना घटित हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *