अलग अलग घटनाओं में दो की डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम
खगड़िया/अंग भारत। जिले के चौथम और बेलदौर प्रखंड में अलग अलग घटनाओं में सोमवार को दो बालक की डूबकर मौत हो गई। चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसवा पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित धमारा गांव में सोमवार को कोसी नदी की उपधारा में डूबकर एक बालक की मौत हो गई है। मृतक बालक की पहचान धमारा गांव निवासी कुंदन यादव के आठ वर्षीय पुत्र देवराज कुमार के रूप में किया गया है। वहीं दूसरी ओर बेलदौर प्रखंड के महिनाथनगर पंचायत के मुखिया टोल निवासी पिटू मुखिया के दस वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार की मौत तालाब में स्नान करने के क्रम में डूब कर हो गई। घटना सीमावर्ती क्षेत्र सहरसा जिला के काशनगर शिवालय से लगभग दो सौ मीटर के दूरी पर स्थित तालाब की बताई जा रही है। जानकारी पर काशनगर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक गोपाल अपने हम उम्र बच्चों के साथ उक्त तालाब में स्नान करने के लिए गया हुआ था, जहां वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत दम घुटने से हो गई। चौथम की घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालक नहाने के लिए कोसी नदी की उपधारा में गया हुआ था। नाबालिक का पैर फिसल जाने के कोसी नदी की उपधारा में बालक डूब गया था। मौके पर हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने बालक को कोसी नदी की उपधारा से बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक में बालक की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद शव को देखने के लिए कोसी नदी के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।इधर घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बताया जा रहा है।