होमगार्ड बहाली के पहले दिन 371 अभि यर्थियों ने लगाई दौड़
बांका,अंगभारत। पुलिस लाइन में सोमवार से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई। बहाली के पहले दिन 371 अभियर्थियों ने दौड़ लगाई है। हालांकी दौड़ में 86 अभियर्थियों का ही चयन हो सका। जबकि 1० अभियर्थी शारीरिक परीक्षा में छट गए। इसके बाद मेडिकल की टीम ने 76 अभियर्थियों की मेडिकल जांच की। पुलिस लाइन में चार विभिन्न काउंटारों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। जबकि पहले काउंटर पर पंजीयन के बाद बायोमेट्रिक्स, लाइव फोटो और उसके बाद रनिग कराने के बाद अभियर्थियों की शारीरिक जांच की गई। जिसमें सफल अभियर्थियों की ऊंची कूद और लंबी कूद के बाद गोला फेंक किया गया। इसके बाद चयनित अंकों के बाद सभी अभियर्थियों का मेडिकल जांच किया गया। सुबह पांच बजे के बाद अभियर्थियों को प्रवेश चालू हो गया था। जबकि अभियर्थियों का जुटान मैदान के समीप तीन बजे के बाद से ही शुरू हो गया था। प्रवेश के बाद पंजीयन के बाद सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी।बुधवार को पुलिस लाइन के मैदान में दूसरा दिन बहाली की प्रक्रिया होगी। इसमें जिला के एक हजार से अधिक अभियर्थी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड की बहाली पूरी तरह से अधुनिक प्रणाली के साथ हो रही है। मैदान में लगे सेंसर से पता चल रहा है कि अभ्यर्थी कितना समय में कितना चक्कर काट रहे है। जबकि लंबाई की भी जांच लेंस के माध्यम से हो रहा है। बाहली को पूरी तरह से पारदर्शिता बनाए के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा के सभी आधुनिक उपकरण का प्रयोग किया गया है।