सुपौल

सड़क दुर्घटना में साला व बहनोई की मौत

सुपौल, अंग भारत। खुशियों के बीच सड़क पर मौत का ताडंव देखने को मिला एक साथ साला व बहनोई की जान चली गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा गया। मिली जानकारी के अनुसार भपटियाही-वीरपुर सीमा सुरक्षा सड़क पर नोनपार गांव के समीप मंगलवार अपराह्न तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में साला-बहनोई की जान चली गई। जबकि दो बाल-बाल बच गए। भपटियाही थाना क्षेत्र के नोनपार गांव में वीरपुर की ओर से दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर आ रहे थे। उसी दौरान ट्रक चालक अचानक गलत साइड से गाड़ी चलाने लगा जिसके चलते विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से जबरदस्त टक्कर हो गई दुर्घटना में दरभंगा जिले के बहेरी वार्ड नंबर बारह निवासी राजेंद्र राय के व दरभंगा के मनिगाछी ग्राम राजे निवासी शशि भूषण राय की मौत हो गई. जबकि उमाकांत राय व मुरारी कुमार तथा एक अन्य बाल-बाल बच गए। मृतक के पुत्र मुरारी कुमार ने बताया कि वह सभी वीरपुर के वार्ड नंबर आठ निवासी कृष्ण कुमार पांडे के घर से विवाह के लिए लड़का देख कर लौट रहे थे। भपटियाही थाना क्षेत्र के नोनपार गांव के समीप पहुंचे तो सुपौल की ओर से आ रहे ट्रक का चालक अचानक साइड बदल दिया। अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में उसके पिता और मामा की मौत हो गई। मुरारी ने बताया कि वह अपनी बहन कि शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में ट्रक पर लदा चावल नीचे गिर गया ट्रक भी पलट गया मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *