बाँका

सोहानी में 11 जोड़े के सामूहिक शुभ विवाह के साक्षी बने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

रजौन/बांका, अंग भारत। प्रखंड के मोरामा-बनगांव पंचायत अंतर्गत सोहानी गांव में विगत सोमवार की रात्रि सामाजिक संस्था कन्हैया मंडली व हरित रजौन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली महात्मा भोली बाबा सामूहिक कन्यादान समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जहां आर्थिक रूप से पिछड़े व निराश्रित परिवारों के 11 कन्याओं ने अपने माता-पिता द्बारा चुने गए जीवनसाथी के साथ वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फ़ेरा लिया। इस सामूहिक विवाह का विधिवत शुभारंभ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, जदयू प्रदेश महासचिव सह कहलगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. शुभानंद मुकेश, सारा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. हर्षवर्धन सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। वहीं इस मौके पर प्रेस दीर्घा में बैठे स्थानीय मीडिया कर्मियों को मंत्री श्रवण कुमार के द्बारा अंग वस्त्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी वर-वधुओं ने एक साथ विद्बान पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एक-दूसरे को जयमाला डाली, जिसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों सभी वर-वधुओं को उपहार का पैकेट भेंट किया गया। वहीं इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित अन्य ने इस कार्यक्रम स्थल पर भ्रमण करते हुए इस नेक कार्य के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की काफी सराहना की। बता दें कि इस सामूहिक विवाह को लेकर पुनसिया से भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारात सजधज कर सोहानी गांव पहुंची, जहां बारातियों का हर्षोल्लास पूर्वक आदर-सत्कार किया गया। वहीं वरमाला के उपरांत, वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार सभी जोड़ों के लिए बनाए गए 11 अलग-अलग मंडपों में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां गौरव कुमार संग ममता कुमारी, राकेश कुमार सिह संग साखो कुमारी, सोनू कुमार संग कल्पना कुमारी, सुखनंदन कुमार संग जुली कुमारी, सूरज कुमार संग नंदनी कुमारी, रावण राय संग करुणा कुमारी, डब्लू राय संग रंभा कुमारी, सज्जन दास संग नंदनी कुमारी, सुरेंद्र दास संग कंचन कुमारी, कुंदन कुमार दास संग मनीषा कुमारी तथा जितेंद्र दास संग सोनी कुमारी ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फ़ेरे लिए। बता दें कि वर्ष 2००7 से शुरू हुई ये परम्परा कोरोना काल को छोड़कर अब तक में करीब 8 दर्जन से भी अधिक जोड़ों की इस प्रकार से दहेज रहित शादी सम्पन्न करा चुकी है। इस सामूहिक विवाह को लेकर सोहानी गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान बारातियों और शरातियों के साथ-साथ अन्य आगन्तुकों के लिए शीतल पेय, नाश्ता, भोजन आदि की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी। इस सामूहिक विवाह के दौरान आगंतुकों के मनोरंजन के लिए रात भर जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस सामूहिक विवाह के दौरान प्रत्येक जोड़े को वैवाहिक वस्त्र के रूप में कोट-पेंट, लहंगा-चुनरी, जूता-चप्पल, श्रृंगार सेट के अतिरिक्त दैनंदिनी उपयोग में आने वाली सामग्रियों में से चौकी, तोशक-तकिया, ट्रंक, बाल्टी सेट एवं आभूषण आदि उपहार स्वरूप भेंट किया गया, इसके साथ ही हरित रजौन के सौजन्य से विदाई पर सभी नवदम्पति जोड़े के अलावे कार्यक्रम में आए आगंतुकों को पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाते हुए आम, नारियल, अमरूद, कटहल के साथ-साथ सजावटी फूल के पौधे उपहार स्वरूप भेंट किया गया। यह कार्यक्रम मानव समाज के लिए काफी उत्प्रेरक व प्रेरणादायक रहा। वहीं इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से हरित रजौन व कन्हैया मंडली द्बारा गठित सामुहिक विवाह कार्यान्वयन समिति के संरक्षक कन्हैया लाल सिह, अध्यक्ष प्रियरंजन उर्फ गुंजन कुमार सिह, उपाध्यक्ष डॉ. सत्यम कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, उपकोषाध्यक्ष सुमन कुमार सिह, सचिव ब्रजेश कुमार सिह, उप सचिव रंजन कुमार, महासचिव नीलेश कुमार, मीडिया प्रभारी नितेश कुमार उर्फ बंटी, सुमित कुमार उर्फ बब्बू, गुड्डू कुमार, डॉ. रविरंजन, बनारसी प्रसाद सिह, अजय कुमार सिह, डॉ. अचल भारती, प्रो. नवीन निकुंज, रिकू कुमार, प्रत्यूष परमार्थ, राजीव सिह, स्कंद कुमार, नितेश सिह, अधिवक्ता विमलेंदु भूषण पाठक, सुमंत कुमार, गौतम विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *