सुपौल

हत्या के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

सुपौल, अंग भारत। जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के गंगापट्टी गांव स्थित गैस गोदाम के समीप बीस अप्रैल को हुई लूट व हत्या की घटना का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। बीस अप्रैल की शाम गंगापट्टी के गैस गोदाम के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो अलग-अलग राहगीरों से मोबाइल, रुपये और बाइक लूट लिए। लूट के दौरान मो. जहांगीर पिता- स्व. मो. मुस्लिम, वार्ड नंबर बारह को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही लौकहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता को देखते हुए डीएसपी आलोक कुमार की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने वैज्ञानिक जांच, साक्ष्य विश्लेषण और तकनीकी मदद से अपराधियों की पहचान की। पहले आरोपी रमेश कुमार राय सा. बारा, वार्ड नंबर बारह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी कर्पूरी सादा और नवीन कुमार के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी।इसके बाद कर्पूरी सादा और फिर नवीन कुमार घर रंगपट्टी मंगलवारा थाना श्रीनगर जिला मधेपुरा को भी पकड़ लिया गया। नवीन की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा बरामद किया गया। लूटी गई बाइक परसा हटिया जिले के किशनपुर के समीप से बरामद हुई। सुनियोजित अपराध की परतें खुलीं नवीन कुमार ने खुलासा किया कि हत्या के बाद वह बाइक को ससुराल सखुआ ले गया था। बाद में रमेश के कहने पर पुलिस के डर से उसे परसा हटिया के पास छोड़ भाग गया।घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने तीनों आरोपियों के हुलिये की पुष्टि की है। सभी आरोपियों को बीती रात्रि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दिया गया। बरामदगी में शामिल पैशन प्रो मोटरसाइकिल (लूटी गई), मोबाइल फोन,देशी कट्टा (घटना में प्रयुक्त) इधर, सुपौल पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताया है। जांच टीम की तत्परता और सटीक रणनीति से घटना का खुलासा मात्र कुछ ही दिनों में हो गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *