जान जोखिम में डालकर मरीज करा रहे अपना इलाज
सन्हौला/भागलपुर अंगभारत| बिहार सरकार के तमाम दावों के बाद भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग दावा करती है कि सरकारी अस्पताल में किसी तरह की परेशानियां नहीं है। लेकिन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में तमाम दावे फेल साबित हो रहे हैं। मामला है कि लगभग सैकड़ो से अधिक मरीज रोजाना इलाज के लिए यहां आते हैं लेकिन अस्पताल के अंदर आने एवं जाने की सुविधा नाम मात्र है। मुख्य गेट पर लगभग 15 दिनों से कार्य प्रगति पर है वही दूसरा गेट के नाला के नीचे एक फीट अंदर धस जाने से एंबुलेंस सहित निजी वाहन को जाने और आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि जब एंबुलेंस रोगी को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं तो नाले के पास इतना उछाल मारता है कि मरीज सहित परिजनों का भी आधा प्राण सूख जाता है।अस्पताल प्रभारी संजीव कुमार दास ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात हुई है। कार्य प्रगति पर है जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में बात करनी चाही तो उनके फोन का घंटी बजता रहा उन्होंने फोन नहीं उठाया।