जिले के सभी अनाधिकृत राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे:उपायुक्त
दुमका,अंगभारत। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न वितरण प्रणाली की स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत पीटीजी परिवारों के बीच खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज के सबसे वंचित वर्ग को खाद्य सुरक्षा प्राप्त हो सके। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि अपात्र लाभार्थियों की पहचान की जा सके।बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि जांच के उपरांत ऐसे संपन्न परिवार, जो राशन कार्ड के माध्यम से अनाधिकृत रूप से लाभ उठा रहे हैं, उनके राशन कार्ड रद्द किए जाएं। इसके अलावा, पिछले एक वर्ष से जिन लाभुकों द्वारा राशन का उठाव नहीं किया गया है, उनके राशन कार्ड विलोपित करने का कार्य आरंभ किया जाए।उपायुक्त ने कहा कि यह सभी कदम राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाने के लिए जरूरी हैं। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल कुमार,सभी प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,सभी सहायक गोदाम प्रबंधक आदि उपस्थित थे।