शंभूगंज में पेंशनधारियो का भौतिक सत्यापन करने का कार्य शुरू, लग रही भीड़
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय में पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके बाद से ही प्रखंड मुख्यालय में भौतिक सत्यापन करने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की भीड़ लग रही है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में 13000 से ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं। जिन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है। इनमें से किसी को सामाजिक सुरक्षा वृद्धा पेंशन तो किसी को दिव्यांग पेंशन तो किसी को लक्ष्मीबाई पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। इनमें से कई ऐसे पेंशनधारी हैं जिनको जीवित रहते हुए भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जहां ऐसे लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ मिल सके इसको लेकर सरकार के नए नियम के तहत वैसे लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय में पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन करने के लिए एक काउंटर खोला गया है। जिनमें पंचायत बार पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जहां भौतिक सत्यापन कराने के लिए काउंटर के बाहर पेंशनधारियों की भीड़ लग रही है।आरटीपीएस कर्मियों ने बताया कि वैसे पेंशनधारी जो दिव्यांग है या फिर बीमार है उसके परिजन आधार कार्ड और पासबुक लेकर हस्ताक्षर कराकर काउंटर पर उसका परिजन जाकर भौतिक सत्यापन करा सकते हैं ,ताकि उन्हें मिलने वाला पेंशन योजना का लाभ मिलता रहे। शंभूगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि सभी पेंशनधारियों को भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य है ताकि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाला पेंशन योजना का लाभ मिलता रहे।