तेरह माइल में शीतल नीरा विक्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ
रजौन/बांका, अंग भारत। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के तेरह माइल चौक पर शनिवार को मां संतोषी जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह के सौजन्य से शीतल नीरा विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस शीतल नीरा विक्रय केंद्र का विधिवत उद्घाटन जीविका डीपीएम राकेश कुमार एवं मां संतोषी जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह की जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से फीता काटने के साथ-साथ उपस्थित लोगों को नीरा पिलाने के साथ किया है। इस मौके पर जीविका के एलएच मैनेजर चंदन कुमार, बीपीएम मुकेश कुमार, सीसी सह नीरा नोडल अधिकारी मिथुन कुमार, सीएलएफ कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार, शीतल नीरा विक्रय केंद्र के संचालक राजेंद्र कुमार, जीविका दीदी अर्चना कुमारी सहित सभी टैपर्स एवं अन्य जीविका दीदियों के अलावे काफी संख्या में स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे। वहीं नीरा नोडल अधिकारी मिथुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को तेरह माइल में शीतल नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन हुआ है, अगले दो से तीन के अंदर नवादा बाजार में भी वैष्णो माता जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह द्बारा शीतल नीरा विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। इधर जीविका बीपीएम मुकेश कुमार ने नीरा के फायदे को गिनाते हुए बताया कि नीरा ताड़, खजूर व नारियल के पेड़ से निकलने वाला अमृत तुल्य रस है। यह रस मीठा, पौष्टिक, नशा रहित एवं दूधिया रंग का होता है। शुद्ध एवं ताजा नीरा का नियमित सेवन करने से पाइल्स, पीलिया, एग्जिमा, लिवर, पेशाब व आंख के विकार से सम्बन्धित समस्या सहित कई अन्य प्रकार के बीमारियों में फायदेमंद होता है। नीरा पेट को ठंडा, रक्तचाप को बढ़ावा देने के साथ-साथ वायरल बीमारियों में भी काफी लाभप्रद होता है।