राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित हुए 766 मामले
सहरसा, अंगभारत। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। टेन कोर्ट व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्बितीय प्रेमचंद्र वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह स्पेशल एक्साइज विवेक विशाल, जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सीजेएम अश्विनी कुमार, जिला विधिवेत्ता संघ के उपाध्यक्ष राजकमल गुप्ता, महासचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया था। मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने बताया कि लोक अदालत समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। केस दादा से पौते तक में भी खत्म नहीं हो पाता है। जिससे मानसिक तनाव, शारीरिक परेशानी और मन अशांत रहता है। जहां शांति रहेगा। वही लक्ष्मी का वास होगा। ऐसे में त्वरित निष्पादन के लिए लोक अदालत लोगों के लिए वरदान है। जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया बहुत जटिल होता है। लोक अदालत में हाथों-हाथ केस समाप्त हो जाता है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है। बड़ी बात की शुरुआत छोटी बातों से ही होती है। जिला विधिवेत्ता संघ के उपाध्यक्ष राजकमल गुप्ता ने कहा कि लोक अदालत में बीना किसी फीस के केस समाप्त होता है। साथ ही जमा कोर्ट फीस भी वापस हो जाता है। महासचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि बैंक और बिजली दोनों को अपने उपभोक्ता पर ध्यान देना चाहिए। सीजेएम अश्विनी कुमार ने गीत गाकर लोक अदालत के विशेषता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जज इंचार्ज प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी भवानी प्रसाद ने किया। लोक अदालत में फरियादियों के लिए 1० बेंचों का गठन किया गया था। जिस पर 5386 लंबित मामले में से 561 मामलों का निष्पादित किया गया। जिससे कुल 73 लाख 57 हजार 842 रुपया आया। मुकदमा पूर्व के 3591 मामलों में से 2०5 मामलों का निष्पादित किया गया। जिससे 2 लाख 88 रुपया बसुली की गई। कार्यक्रम में न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट बाबुल कुमार, जाकिर हुसैन, अधिवक्ता राजीव रंजन कुमार सिह, चेतन कुमार, जीवन कुमार एवं फरियादि मौजूद रहे। बेंच प्रथम पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्बितीय प्रेमचंद्र वर्मा और अधिवक्ता ज्योति कुमार सिह। बेंच द्बितीय पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह स्पेशल एक्साइज विवेक विशाल और अधिवक्ता प्रवीण कुमार पंकज। बेंच तृतीय पर सीजेएम अश्विनी कुमार और अधिवक्ता लाल मोहर यादव। बेंच चतुर्थ पर एसीजेएम प्रथम कुदूस अंसारी और अधिवक्ता प्रवीण कुमार ठाकुर। बेंच पंचम पर एसडीएम सुमन कुमारी और अधिवक्ता मीना कुमारी। बेंच सष्ठम पर जेएम प्रथम भवानी प्रसाद और अधिवक्ता विकास चंद्र राय। बेंच सप्तम पर जेएम प्रथम अमित कुमार सिह और अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार। बेंच अष्टम पर जेएम प्रथम चंदन ठाकुर और जेएम प्रथम अभिनव कुमार के साथ अधिवक्ता विनय कुमार। बेंच नवम् पर जेएम प्रथम रोहित अमृतांशु और मुंसिफ डॉ मो. अफजल खान के साथ अधिवक्ता राजकुमार कश्यप। बेंच दशम पर जेएम प्रथम मो. हसन तरवेज और जेएम प्रथम निखिल चंद्रा के साथ अधिवक्ता चंद्र नारायण जायसवाल ने केस का सुनवाई किया। हेल्प डेस्क पर पीएलभी अमरशिव देव, जीतेन्द्र कुमार राम, रिजवाना खातुन, न्यायालय कर्मी नाजिर निशार अहमद, नयाव नाजिर पवन कुमार, डीएलएसए साहयक चंदन कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहें।