सहरसा

सीएनजी व ट्रक की टक्कर में 15 वर्षीय बच्ची की मौत, चार लोग घायल

बनमा ईटहरी/सहरसा, अंगभारत। थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लगातार घटनाएं हो रही है। ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर-मुरली मार्ग के समीप का है। जहां सीएनजी एवं ट्रक की आमने -सामने की जबरदस्त टक्कर में एक बच्ची की मौत हो गई तो चार लोग घायल हो गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि सीएनजी रिक्शा के परखच्चे उड़ गयें। वही सीएनजी रिक्शा पर बैठे यात्रियों में एक बच्चें की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना शनिवार की देर रात्रि बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जनहित ट्रेन जो सहरसा से पटना जाती है, उसी ट्रेन को पकड़ने के लिये मधेपुरा जिले से सोनवर्षा होते हुए एन एच 1०7 के रास्ते सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन जा रहा था। तभी तेज गति से सामने से अचानक ट्रक को देख सीएनजी चालक अनियंत्रित हो गया और सामने से जा भीड़ा और भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को सूचना दी। जिसके बाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल स्वयं लेकर गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई एवं घायलों का इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि ट्रक को जप्त कर लिया गया है। ट्रक चालक मौके का फायदा उठा भाग निकला जिसकी सिनाख्त कर रहे है। सभी बिदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक बच्ची मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के मुरौत गांव के वार्ड नबंर 15 निवासी पवन शर्मा की बेटी सृष्टि कुमारी के रुप में हुई है। एंव घायल में इसी गांव के रंजीत मंडल, सलिता देवी, पवन शर्मा एंव पांच वर्षीय पुत्री आरुषि कुमारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *