दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के अनुयायियों ने नशे के विरुद्ध जागरुकता रैली निकाली
उदाकिशुनगंज/मध्ोपुरा,अंगभारत। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गोरपार शाखा के सैकड़ों अनुयायियों ने रविवार को नशे के विरुद्ध जागरुकता रैली निकाली गई।जिसका नेतृत्व सहरसा शाखा के स्वामी सुकर्मानंद जी महाराज के साथ सैकड़ों महिला व पुरुष अनुयायियों ने पूरे उदाकिशुनगंज नगर भ्रमण कर लोगों को नशे के सेवन के विरुद्ध जागरुक किया।इस रैली में युवा परिवार सेवा समिति द्बारा आरोग्य प्रकल्प के अंतर्गत बोध कार्यक्रम में संकल्प रैली में युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए नशे के विरूद्ध जारुकक रहने की संकल्प ली गई। यह रैली दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान गोरपार, उदाकिशुनगंज से निकल कर थाना चौक, गुदरी चौक, दुर्गा मंदिर, सरयुग चौक , पटेल चौक,कॉलेज चौक होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंची। जिसमें स्वामी सुकर्मानंद जी महाराज ने नशीले वस्तुओं के सेवन से दूर रहने की बात कही। नशा व्यक्ति को शारीरिक व आर्थिक नुकसान पहुंचाता है वहीं समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी कम होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ता नशे का प्रचलन भारी चिता का विषय है और पूरे समाज को नशे के विरूद्ध एकजुट होना चाहिए ताकि हमारा युवा नशे से बच सके। संस्था द्बारा नशे के विरूद्ध जिसमें लोगों को नशे से छुटकारा पाने के तरीका को विस्तार से बताया नशा बाहर की दवा से नहीं बल्कि ब्रह्म ज्ञान (ध्यान) मेडिटेशन द्बारा हजारों युवा ने नशे को छोड़े है खुद बदले है, फिर बदलने के लिए आगे बढ़े है। जिसका उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन पर नियंत्रण और जन जागरूकता फैलाना है। इस अभियान के तहत युवाओं, अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर नशा के खिलाफ कार्य करना होगा। इस रैली में ।स्वामी सुकर्मानन्द, संजय सिह, सुमन ,आशुतोष आशीष, विजय शाह, घनश्याम यादव (शिक्षक), कृत्यानंद, सुमित कुमार, सनोज, अनुज एवं मुन्ना मनीष काफी संख्या में शामिल हुए।