बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मीडिया कर्मी के साथ की लूटपाट
रजौन/बांका, अंग भारत। रजौन बाजार के चकसफिया मोड़ के पास अवस्थित गैस गोदाम के समीप रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक बाइक सवार मीडिया कर्मी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित बाइक सवार मीडिया कर्मी की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के बरौनी ग्राम निवासी रघुनंदन सिह के पुत्र निर्मल कुमार सिह के रूप में हुई है। इधर रजौन थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इस घटना में शामिल बदमाशों तक पहुंचने के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। बता दें कि पीड़ित निर्मल कुमार सिह भागलपुर स्थित एक दैनिक अखबार में कार्यरत है। उन्होंने थाना में दिए अपने आवेदन में कहा है कि उनका ड्यूटी अवधि शाम के 4:3० बजे से रात के दो बजे तक है। रविवार की सुबह वे अपना ड्यूटी समाप्त कर वापस रजौन के बरौनी गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में करीब तीन बजे रजौन मोदी एचपी गैस एजेंसी पहुंचे तो एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आया और उन्हें रोका, रुकते ही हथियार सटा कर ग्लैमर बाइक, मोबाइल सहित नगद 2 हजार रुपया, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, बैग आदि लूट कर भाग निकले। इधर पीड़ित ने बताया कि एक बाइक पर सवार दोनों बदमाश उसे राजावर मोड़ से ही पीछा करते हुए आ रहे थे। पेट्रोल पंप के समीप रोकने की भी कोशिश की लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी, लेकिन बरौनी गांव जाने वाली चकसफिया मोड़ की तरफ मुड़ते ही बाइक पर सवार दोनों बदमाश फिर हथियार का भय दिखाकर रोक लिए और घटना को अंजाम देकर भाग निकले। इधर रजौन थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों के कुछ संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस की छापामारी जारी है, जल्द बदमाशों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।