सीबीएसई बोर्ड के जिला टॉपर बनी सोना कुमारी
खगड़िया/अंग भारत। जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने सीबीएसई 1०वीं बोर्ड में अच्छे अंक लाकर विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया है। सीबीएसई बोर्ड द्बारा 1०वीं के परिणाम घोषित करने के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया। विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने 9० प्रतिशत से ज्यादा अंक पाकर अपनी अपनी काबिलियत का परिचय कराया। वहीं सोना कुमारी 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बनी। वहीं सृष्टि सिन्हा 96 प्रतिशत अमित कुमार 95 प्रतिशत चेतन आनंद 94 प्रतिशत विकास कुमार 94 प्रतिशत कामेश दुगलोष 94 प्रतिशत, मोहम्मद जाहिद अहमद 93 प्रतिशत अंकित कुमार 93 प्रतिशत, पीयूष प्रियांशु 92 प्रतिशत, माधव कुमार 92 प्रतिशत, अश्विनी सम्राट 92 प्रतिशत, साक्षी आहूजा 91 प्रतिशत, हिमांशु कुमार 9० प्रतिशत, अमरजीत कुमार 9० प्रतिशत, सिद्धार्थ कश्यप 9० प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया। इस मौके पर बच्चे और उनके अभिभावक सभी विद्यालय पर पहुंचकर सभी शिक्षकों को मुंह मीठा कराया। इस मौके पर अभिवावको ने कहा कि विद्यालय के सही मार्गदर्शन में मेहनत किया जाए तो शत-प्रतिशत अंक लाना मुश्किल नहीं है। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिह ने कहा कि यह शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन, अनुशासन और उनके माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है । इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य जूली सिह ने परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी ।