बाँका

राजडांड में चेक डैम निर्माण का किसानों ने किया विरोध, बंद कराया कार्य

पंजवारा,बांका/अंग भारत। भेलाय पंचायत अंतर्गत महमदपुर पईन पर निर्माणाधीन चेक डैम का मंगलवार को किसानों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया। दर्जनों की संख्या में जुटे किसानों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर जोरदार विरोध जताया और कार्य को बंद करवा दिया। किसानों का कहना है कि राजडांड से निकलने वाली डांड से रणगांव एवं पैर पंचायत के गदियन, रामकोल, सादपुर, पैर, लहौरिया सहित कई गांवों के हजारों एकड़ खेतों की सिचाई होती है। लेकिन चेक डैम यदि वर्तमान स्थल पर बनता है तो पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी और इन इलाकों तक पानी नहीं पहुंचेगा।विरोध करने वालों में योगेंद्र यादव, दिलीप राय, झूलेंद्र यादव, संतोष यादव, गौतम यादव, जवाहर यादव, राम लखन, राजू कुमार, सीताराम, दिलीप यादव, सिकंदर यादव, सुदीन राय, नित्यानंद यादव, राजकुमार, गणेश यादव, मुकेश यादव, राकेश मंडल, श्रीकांत मंडल, सुरेश मंडल समेत कई किसान शामिल थे। इसकी जानकारी मिलते ही लघु सिचाई अनुमंडल बौंसी के सहायक अभियंता रंजीत रौशन मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की आपत्ति है कि चेकडैम निर्माण से एक पईन में अधिक और दूसरे में कम पानी जाएगा। अगर दोनों पईन को समान स्तर पर खुदवाया जाए, तो जल वितरण संतुलित रहेगा। इसपर किसानों के बीच सहमति बनाई जा रही है। वहीं रामकोल के किसानों ने बताया कि वे चेक डैम के खिलाफ सैकड़ों किसानों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जल्द ही विभाग के वरीय अधिकारियों को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *