प्रेम प्रसंग में शादी कर प्रेमी जोड़ा भाग रहा था परदेश, परिजनों ने पकड़कर की पिटाई
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमानामढ़ी गांव के युवक प्रेम प्रसंग में शादी कर अपने प्रेमिका के साथ प्रदेश भाग रहा था। जहां युवक के परिजनों ने शंभूगंज चकबंदी कार्यालय के समीप बीच सड़क पर पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर प्रेमी जोड़े को बचाया। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के सिमानामढ़ी गांव के नरेश तांती का पुत्र ईश्वर कुमार तांती केहनीचक गांव के ढ़ोड़ी तांती के पुत्री काजल कुमारी से प्रेम प्रसंग में ही शादी कर लिया। जब शादी कर ईश्वर कुमार अपनी नई नवेली प‘ी के साथ घर पहुंचा तो परिजनों ने इस शादी का विरोध कर घर में प्रवेश करने से ही रोक दिया। जिसके बाद बुधवार को प्रेमी जोड़े ईश्वर कुमार अपनी प‘ी काजल कुमारी के साथ प्रदेश जाने के लिए घर से निकल चुके थे। इसी दौरान शंभूगंज चकबंदी कार्यालय के समीप युवक ईश्वर कुमार के परिजनों ने पकड़ लिया। जहां गाली गलौज करते हुए युवक की जमकर पिटाई की। इस दौरान उसकी प‘ी अपने पति को बचाने के लिए राहगीरो से गुहार लगाने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोग वहा पहुंचे और युवक को बीच बचाव कर बचाया। इस घटना में युवक का सिर फट गया। जख्मी युवक ईश्वर कुमार ने बताया कि वह अपने मर्जी से प्रेम प्रसंग में काजल कुमारी से शादी किए हैं जहां यह शादी उसके परिजनों को नागाबार लग रहा है। क्योंकि उसका पिता दहेज लेकर कहीं और शादी करने के फिराक में था। दहेज नहीं मिलने से उसके पिता व परिजन खफा है। जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की गई है। प्रेमी जोड़े ने बताया कि अब मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह न्यायालय की शरण में जाएंगे।