लकड़ीकोला पंचायत में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभि यान के तहत शिविर का किया गया आयोजन
बांका,अंगभारत। डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को बांका के लकड़ीकोला पंचायत में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में संचालित डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का आयोजन किया गया। सेवा अभियान में डीएम ने कहा कि सरकार द्बारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं हो पाया है या छूट गया है, तो वह संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर नाम जुड़वा सकते है।जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं है, वे पंचायत रोजगार सेवक द्बारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर अपना विवरण देकर जॉब कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1०० दिन की मजदूरी प्राप्त करने का प्रावधान है।साथ ही उन्होंने सभी से श्रम कार्ड बनवाने की अपील की, जिससे वे सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकें।उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे राशन कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय में नामांकन, गली-नाली, नल-जल योजना, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक योजनाओं से संबंधित जानकारी सभी संबंधित स्टॉलों से प्राप्त करें और इन योजनाओं से लाभान्वित हों।इसके साथ-साथ उप विकास आयुक्त, बांका द्बारा कैथा पंचायत फुल्लीडुमर प्रखंड, जिला परिवहन पदाधिकारी, बांका एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्बारा चांदन प्रखंड के सिलजोरी, अमरपुर प्रखंड में वरिय उप समाहर्ता, बांका, रजौन प्रखंड के नवादा खरौनी में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका वहीं बौसी प्रखंड में जिला कल्याण पदाधिकारी, बांका के साथ साथ कई अन्य पंचायत में भी शिविर का आयोजन किया गया।