भागलपुर तिरंगा यात्रा में दिखी देश की गंगा-जमुनी तहजीब
भागलपुर, अंगभारत। तिरंगा यात्रा का आयोजन भागलपुर में बड़े जोश और उत्साह के साथ किया गया। भागलपुर में आयोजित इस यात्रा में हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में भारतीय संस्कृति की गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। इसमें हर मजहब और मिल्लत के लोगों ने हिस्सा लेकर यह पैगाम दिया कि भारत की ओर उठने वाली हर बुरी नजर का जवाब पूरे देश की एकता और ताकत से दिया जाएगा।
इस अवसर पर खासकर खानकाह पीर दमड़िया शाह, खलीफा बाग की जानिब से इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। खानकाह के सज्जादा नशीन वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन (159) के मूतवल्ली सैयद शाह फखरे आलम हसन की जानिब से जुलूस में शामिल लोगों को पानी और जूस पिलाकर सेवा की गई। साथ ही उन्होंने लोगों को गले लगाकर यह संदेश दिया कि जब भी कोई भारत को नुकसान पहुंचाना चाहेगा, तो हम सब एकजुट होकर उसका मुकाबला करेंगे।
इस यात्रा ने यह साबित कर दिया कि भारत की ताकत इसकी विविधता में निहित एकता है, और इस पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। तिरंगा यात्रा के इस्तकबाल में सारे इंतजाम खानकाह पीर दमडया शाह खलीफा बाग सज्जादा नशीन की जानिब से किए गए थे। इस मौके पर सैयद काशिफ, बंटी, सज्जाद खान, शाहबाज, मोहम्मद बशीर साद हुसैनी, मिन्हाज आलम, राहुल सिद्दीकी, सैयद शाह मंजूर हुसैन, धीरन शाह और नदीम हसन वगैरह उपस्थित थे।