घात लगाकर बैठे अपराधयिों ने एक युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
बांका टाउन थाना क्षेत्र के भन्डिी गांव में एक युवक को अपराधयिों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मर्जिापुर गांव के स्वर्गीय उदय चौधरी के 4० वर्षीय पुत्र कार्तकि चौधरी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार संध्या 7:०० बजे की बताई जा रही है.प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के मर्जिापुर नविासी चार युवक रश्तिेदारी से भोज खाकर अपना गांव लौट रहा था, इसी दौरान बांका थाना अंतर्गत भंिडी गांव के पास पहले से घात लगाए एक दर्जन से अधकि अपराधयिों ने लाठी डंडे से हमला बोल दयिा. जसिमें कार्तकि चौधरी को अपराधयिों ने लाठी डंडे मारना शुरू कर दयिा.जहा कार्तकि चौधरी पूरी तरह जख्मी हो गया. इसकी सूचना परजिनों को मलिते हैं परजिनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लएि भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में संझा के पास उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परजिनों में कोहराम मच गया है.घटना की जानकारी मलिते ही बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लएि सदर अस्पताल बांका भेज दयिा गया.घटना के बाद से पुलसि मर्जिापुर गांव में कैंप कर रही है.वही मौके पर एफएसएल टीम पहुंच कर वस्तिृत जांच हेतु ब्लड सैंपल कलेक्ट कयिा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांचों उपरांत दोषयिों की पहचान कर सक्त से सक्त कार्रवाई की जाएगी।