नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी पकड़े

नई दिल्ली, अंगभारत। अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिये दिल्ली पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के औचंदी गांव से 13 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। ये सभी बिना किसी वैध दस्तावेज़ के भारत में रह रहे थे। इनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। इनमें पांच नाबालिग
बच्चे शामिल है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्या गौतम ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक औचंदी गांव, दिल्ली में किराए पर घर की तलाश कर रहे हैं। सूचना को पुख्ता करपुलिस टीम ने जाल बिछाया और इन सभी को पकड़ा। पूछताछ में सभी ने कबूल किया कि वे बांग्लादेश के जिला खुदीग्राम के गांव खुशावली से हैं और उनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान मो. रफीकुल (5०), खोतेजा बेगम (41), प‘ी रफीकुल, मो. अनवर हुसैन (37), मो. अमिनुल इस्लाम (28), जोरीना बेगम (27), प‘ी अनवर हुसैन, अफरोजा खातून (25) प‘ी अमिनुल इस्लाम, मो. खाखोन (2०), हसना (19 वर्ष) के साथ ही 5 नाबालिग बच्चे के रूप में हुई है।
कैसे पहुंचे भारत
पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों बताया कि वे करीब दो साल पहले बांग्लादेश से एक व्यक्ति जलील अहमद की मदद से भारत आए थे। उन्होंने अपने गांव से बस पकड़ कर भारत-बांग्लादेश सीमा तक की यात्रा की। वहां वे बिना बाड़ वाले खेतों के रास्ते से भारत में घुसे और फिर एक ऑटो से कूच बिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से ट्रेन द्बारा दिल्ली और फिर हरियाणा के खरखौदा पहुंचे। जहां वे गांव सिसाना के एक ईंट भट्टे में मजदूरी करने लगे।डीसीपी के अनुसार पुलिस ने इनके पकड़े जाने की सूचना विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दे दी है। इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, जल्द ही उनको वापस इनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *