लद्दाख में शहीद जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना
पटना, अंग भारत । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ड्यूटी के दाैरान शहीद नवादा जिले का लाल एवं भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचा। यहां उप-मुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर काे एयरपोर्ट से नवादा ले जाया गया है, जहां शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार (22) बिहार के नवादा जिले के रूपाै थाना अंतर्गत पांडेयगगाैट गांव के रहने वाले थे। तीन महीने पहले उनकी शादी हुई थी। 14 मई काे ड्यूटी के दाैरान पाकिस्तान की ओर से हुई गाेलीबारी में वे शहीद हाे गये थे।