पूर्णिया विश्वविद्यालय को मिला भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इन्सपायर पोर्टल पर स्थान, छात्रों को मिलेगा लाभ
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया विश्वविद्यालय, जिसकी स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी, अब भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की प्रतिष्ठित योजना इन्सपायर इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फाॅर इन्सपायर्ड रिसर्च) के पोर्टल में शामिल कर लिया गया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों का परिणाम है। उक्त आशय की जानकारी पूर्णिया विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।इंसपायर योजना, जो वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई थी, का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना और उन्हें विज्ञान आधारित उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के अंतर्गत इंसपायर- एसएचई ( स्काॅलरशीप फाॅर हायर एजुकेशन) कार्यक्रम, 17-22 वर्ष के आयु वर्ग के उन मेधावी विद्यार्थियों को लक्षित करता है, जो 12 वीं कक्षा में अपने बोर्ड परीक्षा में टॉप 1प्रतिशत में आते हैं।इस योजना के तहत प्रति वर्ष 10,000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं, जिसमें हर छात्र को मेंटरशिप सपोर्ट भी दिया जाता है।अब पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। यह उपलब्धि सीमांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. पवन कुमार झा एवं रजिस्ट्रार प्रो. अनंत गुप्ता ने कुलपति महोदय के इस प्रयास की सराहना की है।