प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी धराया: करा दी गई शादी
सन्हौला/भागलपुर अंगभारत। सन्हौला में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर शादी करवा दी। मामला सन्हौला थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव का है। प्रेमिका ने ही प्रेमी आलोक को मिलने के लिए बुलाया था। राजनंदनी के घर में कोई नहीं रहने के कारण आलोक प्रेमिका के घर जा पहुंचा। जैसे ही परिवार वालों को इसकी भनक लगी तो परिवार वाले मौके ए वक्त पर पहुंच गए और रंगे हाथ पकड़ कर दोनों की शादी करवा दी। प्रेमी बांका के रजौन थाना क्षेत्र के रहने वाले कमल पासवान का पुत्र आलोक कुमार(2०) है, वही लड़की सन्हौला थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा की निवासी है।
प्रेमी के भाई के शादी में राजकुमारी से हुआ था मुलाकात
एक साल पहले आलोक के भाई का शादी लड़की के रिलेशन में ही हुआ था। इसी बीच लड़की राजकुमारी भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी। जिसके बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई, एक दूसरे ने दोनों को मोबाइल नंबर दिया, फोन पर बातचीत शुरू हुआ। लड़का उड़ीसा में रहकर सीलिग का काम करता है। हाल में ही वापस घर आया था, प्रेमिका ने उन्हें सन्हौला मिलने के लिए बुलाया, इसके बाद प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा, फिर दोनों को घर वालों ने पकड़ लिया उसके बाद शादी करवा दिया।
प्रेमी आलोक ने बताया कि वह अपने मन से शादी किया है, किसी का कोई दबाव नहीं है। घर वालों को भी पता था अगर लड़की को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार मैं और मेरा परिवार होगा।
वहीं, युवती ने कहा कि आलोक पर मुझे भरोसा है कि वह मुझे जिदगी भर साथ रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि माता-पिता को हमने पहले जानकारी दे दिया था।