शातिनगर ततमा टोली में आग लगने से एक घर जलकर राख
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के शांति नगर, ततमा टोली में गुरुवार की देर रात्रि भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में टोटो चालक साकेत कुमार चौधरी के घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया। अनाज, कपड़े तथा अन्य सामान अग्नि की भेट चढ़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए भेजा तथा खाद्य एवं राहत सामग्री भेजने को कहा। मौके पर सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर सहायता प्रदान किया। राजेश यादव ने खाद्य सामग्री सहित वस्त्र और नगद सहायता राशि भी पीड़ित परिवार को प्रदान किया। सांसद पप्पू यादव ने दुरभाष पर पदाधिकारी से बातचीत कर त्वरित रूप से राहत व पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने आगे भी राहत के तौर पर निजी कोष से सहयोग करने का वचन दिया।