टीएमबीयू में एल्युमिनी सम्मेलन की संभावित तिथि 2० जुलाई, देश और दुनिया से जुटेंगे छात्र
भागलपुर अंगभारत।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एल्युमिनी का सम्मेलन जुलाई महीने में होगा। एल्युमिनी का यह आयोजन वृहद पैमाने पर कराने का निर्णय लिया गया। 2० जुलाई को एल्युमिनी मिट संभावित है।
इस बाबत शनिवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की मौजूदगी में एल्युमिनी सेल की बैठक विश्वविद्यालय के सिडीकेट हॉल में आयोजित हुई। बैठक में टीएमबीयू के पूर्व कुलपति व एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. एके राय, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. क्षेमेन्द्र कुमार सिह, जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. फारुक अली ने भी आयोजन को लेकर अपने विचार साझा किए।
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि पूर्ववतीã छात्रों के सम्मेलन में देश और विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत यहां के रहे छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा। चिकित्सा जगत, शिक्षा, कला संस्कृति, पॉलिटिक्स, बैंकिग, कॉरपोरेट, न्यायिक सेवा, प्रशासनिक सेवा, उद्यमी, मीडिया सहित सभी क्षेत्रों में कार्यरत टीएमबीयू के पूर्ववतीã छात्र सम्मेलन में भाग लेंगे। पूर्ववतीã छात्रों का भव्य आयोजन मारवाड़ी कॉलेज के नव निर्मित महिला विग या विश्वविद्याय के अन्य स्थान पर हो सकता है।
टीएमबीयू में पूर्ववतीã छात्रों का जमघट लगेगा। रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड़ों में होगा। ऑनलाइन मोड रजिस्ट्रेशन के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर लिक उपलब्ध रहेगा। साथ ही टीएमबीयू के सभी पीजी विभागों के हेड और महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने स्तर से भी पूर्ववतीã छात्रों को रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कमिटी भी बनाई गई है। बैठक में एल्युमिनी एसोसिएशन का बायलॉज भी तैयार किया गया। बैठक में टीएमबीयू एल्युमिनी एसोसिएशन के सचिव पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. क्षेमेन्द्र कुमार सिह को बनाया गया। जबकि कोषाध्यक्ष पीजी फिजिक्स के हेड प्रो. कमल प्रसाद हैं। वहीं पीजी जूलॉजी विभाग की सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ नवोदिता प्रियदर्शिनी को ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया। बैंक खाता का संचालन सेक्रेटरी या ज्वाइंट सेक्रेटरी के साथ ट्रेजरर करेंगे। एल्युमिनी एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. जवाहर लाल हैं। जबकि पूर्व कुलपति प्रो. फारुक अली संरक्षक हैं। शेष कमिटी को यथावत रखा गया है।
बैठक में बैठक में टीएमबीयू के पूर्व कुलपति व एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. एके राय, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो. क्षेमेन्द्र कुमार सिह, जेपी विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. फारुक अली, लोकपाल डॉ यूके मिश्रा, डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, डॉ जगधर मंडल, डॉ इकबाल अहमद, डॉ पूर्णेन्दु शेखर, डॉ एके दत्ता, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय कुमार झा, डॉ नवोदिता प्रियदर्शिनी, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ राधिका मिश्रा, डॉ आनंद पाण्डेय, डॉ अशोक झा, डॉ केके मंडल सहित कई सदस्य मौजूद थे। कुलसचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।