दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, एक गंभीर
त्रिवेणीगंज/सुपौल अंग भारत। शुक्रवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के जागुर वार्ड नंबर बारह में रफ्तार ने एक घर का चिराग बुझा दिया। एनएच 327ई पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पैंसठ वर्षीय लक्ष्मण यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पचपन वर्षीय मोहन यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। सड़क पर लहूलुहान पड़े दोनों को देख हर कोई सन्न रह गया। देर संध्या पिपरा की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही बाइक पर तीन युवक सवार थे। उसी वक्त भूड़ा वार्ड नंबर दस निवासी लक्ष्मण यादव अपने रिश्तेदार मोहन यादव के साथ थ्रेसर मशीन लेकर मलहनमा से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक एनएच 327 ई पर चढ़ी, सामने से आ रही यामाहा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सवार ढाई फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने लक्ष्मण यादव को मृत घोषित कर दिया। मोहन यादव की हालत चिताजनक बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 327ई को घटनास्थल पर ही जाम कर दिया। सड़क पर ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई मनीष कुमार और रंजीत मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया। लक्ष्मण यादव निबंधन कार्यालय में कातिब के पद पर कार्यरत थे। उनके एक बेटा और पाँच बेटियाँ हैं। जैसे ही मौत की खबर घर पहुंची, चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।