भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक
पूर्णिया, अंग भारत। पूर्णिया जिला मुख्यालय स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में जिला कार्य समिति की बैठक कल शनिवार 17 मई 2०25 को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया के भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में इस बैठक में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका मौजूद थे। जिला कार्य समिति की इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2०25 को लेकर अपनी तैयारी से संबंधित मंथन और चर्चाएं साझा किया। इस बैठक में पूर्णिया जिले के जिला स्तरीय कार्यकताã सम्मिलित हुए, जिसमें नूतन गुप्ता, पंकजा कुमारी, कसबा के पूर्व विधायक प्रदीप दास, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा आदि प्रमुख थे।