रंगदारी नहीं देने पर किसान को अपराधियों ने गोलियां से किया छलनी
खगड़िया/अंग भारत। परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत जानकीचक निवासी 6० वर्षीय किसान बाबू लाल यादव की शुक्रवार और शनिवार की देर रात सिराजपुर गांव के दियारा में अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया। वह बासा पर अकेले थे। चार से पांच की संख्या में अपराधी मोटरसाइकिल से पहुंचे। अंधाधुंध फायरिग किया। जान बचाने के लिए बाबू लाल यादव अंधेरे में गड्ढे की ओर भागे। अपराधियों ने वहीं उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बाबू लाल यादव दियारा में रहकर पशुपालन एवं खेती करते थे। साथ ही 2० बीघा खेत लीज और बटाई पर लेकर खेती करते थे। परिवार के अनुसार, उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधी उनसे लगातार 3० हजार रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे। इसको लेकर परिवार डरा हुआ था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि लालबाबू की हत्या कर दी गई है। शनिवार की सुबह परिजन ट्रैक्टर से शव को दियारा से लेकर आए। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 8 बजे रहीमपुर मोड़ पर शव रखकर अगुवानी-महेशखुंट सड़क मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक वरीय अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे। और अपराधियों की गिरफ्तारी व परिजन की सुरक्षा का आश्वासन नहीं देंगे। तब तक शव नहीं उठाने देंगे। सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। मौके पर मडैया थानाध्यक्ष मोहम्मद और भरतखंड थानाध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। प्रभारी गोगरी एसडीपीओ त्रिलोकी नाथ मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात की। और भरोसा दिलाया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटनास्थल पर एसएफएल की टीम भी पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाए। सड़क मार्ग करीब छह घंटे तक अवरुद्ध रहा। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। दोपहर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पुत्र प्रवीण कुमार ने बताया कि अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे। बासा पर पहुंचते ही फायरिग शुरू कर दी। पिता जान बचाने के लिए भागे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें नहीं छोड़ा। गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि बाबू लाल यादव को लगातार धमकी मिल रही थी।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही दियारा क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए। पुलिस की सक्रियता के कमी चलते थाना क्षेत्र में अपराधी की हौसले बुलंद है। वहीं थानाध्यक्ष अरविद कुमार बताया कि प्राथिमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।