बिहार

मकान तोड़ने के क्रम में मलबा में दबने से औराही के मजदूर की मौत

अररिया,अंग भारत।  सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 38 वर्षीय घलटू मंडल पिता पृथ्वी मंडल की सोनीपत में मकान तोड़ने के क्रम में मलबा में दबने से मौत हो गई।दो माह पहले ही परिवार के भरण पोषण को लेकर वह सोनीपत गया था। घलटू मंडल की मौत की सूचना गांव में जब गुरुवार को पहुंची तो परिजन में अफरातफरी मच गया।हादसे में मजदूर की मौत की सूचना के बाद घर कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।भाजपा ओबीसी मोचा जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से समुचित मुआवजा दिलाने के लिए अपनी ओर से सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।मामले को लेकर भाजपा नेता दिलीप पटेल और पीड़ित के परिजन ने बताया कि ढेर माह पूर्व भी इसी परिवार के पप्पू मंडल पिता जगदेव मंडल की मौत बीमार रहने से हो गया था, जबकि परिवार में यही दो कमाने वाले थे।घर से दो कमाऊ व्यक्ति के चले जाना परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।घलटू मंडल दो माह पूर्व सोनीपत कमाने के लिए गया था जहां से उनकी मृत्यु की खबर आने से पूरा गांव गमगीन है।मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।पत्नी रिंकू देवी की चित्कार से सभी के आंखें नम हो गई। घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में दिलीप पटेल के अलावे पूर्व विधायक पदम पराग राय वेणु,मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम चुन्ना, पूर्व पैक्स अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता पिंटू, डब्लू भगत आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *