गोड्डा के शिवपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन का आज तीसरा दिन
गोड्डा,अंगभारत| श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा का आज तीसरा दिन। दिनांक 20 मई मंगलवार से 26 मई सोमवार तक बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम के प्रांगण शिवपुर गोड्डा में किया जा रहा है। आज यह कार्यक्रम का तीसरा दिन है। आज के दिन शिवपुर के रत्नेश्वर धाम में तीसरा दिन भक्तो की भारी भीड़ देखी गई। भागवत कथा सुनने के लिए दूर दराज गांवों से भक्त आए थे। पूरे मन्दिर में भक्तिभय का माहौल बना हुआ था।यह कार्यक्रम 20 मई से 26 मई तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक फिर पुन: संध्या 3:30 बजे से 6:30 बजे तक किया जाएगा। कथा वाचक बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज श्रीमद भागवत कथा वाचक है। वही मंदिर के पुजारी ठाकुर जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गोड्डा के सभी भक्तजन शामिल हो कर पुण्य का भागी बने और मुझे पुण्य का भागी बनने का अवसर दे। भागवत कथा का आयोजन गुलजार बाग निवासी महेश प्रसाद साह के द्वारा किया जा रहा है।