तेज़ रफ्तार ट्रक ने 11 वर्षीय किशोर को कुचला, इलाके में बवाल
कोलकाता,अंग भारत| दक्षिण 24 परगना के महेशतला में गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम उज्ज्वल मंडल बताया गया है।घटना महेशतला थाना क्षेत्र के पुटखाली इलाके की है। हादसे के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने ट्रक को घेरकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए महेशतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे उज्ज्वल और उसका दोस्त फूलबागान से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की गति काफी तेज़ थी।हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इस तंग सड़क पर रोज़ भारी वाहन चलते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है। कई बार प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।