बिजली गिरने से एक किसान की मौत,पसरा सन्नाटा
रोहतास,अंग भारत| रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बीती देर रात एक किसान की मौत हो गई। मृतक मेदनीपुर निवासी 50 वर्षिय भिखारी राम हैं।मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गया है जिसमें एक पुत्र मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली से हुई मौत को ले शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार मृतक मेदनीपुर निवासी अमरेंद्र कुमार के यहां मजदूरी करता था। देर शाम छत पर कुछ सामग्री लाने गया था कि अचानक तेज गर्जना के साथ दो मंजिले छत पर आकाशीय बिजली गिर गइ जिसके चपेट में आने से उसकी घटनस्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। वह अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था। सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि मृतक के मुआबजा की प्रक्रिया पूरी कर आश्रित को मुआबजा दिया जायेगा।