मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय काे जयंती पर किया नमन
भाेपाल,अंग भारत। गुरुवार काे ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता ‘राजा राममोहन राय’ की जयंती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर उन्हें स्मरण कर विनम्र नमन किया है।मुख्मयंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, महान समाज सुधारक एवं ब्रह्म समाज के संस्थापक, श्रद्धेय राजा राममोहन राय जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। ज्ञान के प्रकाश से आपने समाज को आलोकित कर आडंबरों, अंधविश्वासों और रूढ़िवादिता से मुक्ति की दिशा दी। आपके प्रखर विचार राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए अनंतकाल तक प्रेरित करते रहेंगे।