सांसद पप्पू यादव ने बिहार पुलिस में सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित
पूर्णिया, अंग भारत।पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कल बुधवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार पुलिस में चयनित 40 अभ्यर्थियों (32 लड़कियाँ और 8 लड़के) को सम्मानित किया।यह सम्मान समारोह पूर्णिया में आयोजित किया गया था,जहाँ उन्होंने इन युवाओं की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षक ब्रजेश कुमार के प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें भी धन्यवाद दिया।समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने लड़कियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है, जब महिलाएं हर क्षेत्र में बराबरी से भागीदारी करें। उन्होंने सरकार से अपील की कि लड़कियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट तक की शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि स्नातक लड़कियों के लिए निजी क्षेत्र में 70 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाए और इसके लिए जाति या धर्म का आधार न बनाया जाए।मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, एकेडमी शिक्षक ब्रजेश कुमार, सुशीला भारती, नुतन सिंह सुमित यादव, ई सुनिल यादव, पूर्व मुखिया ललटू यादव उपस्थित थे