कोलकाता

हाथियों के हमले से दो युवकों की हुई मौत

कोलकाता,अंग भारत।  गुरुवार तड़के हाथियों के हमले में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना दुधिया चर इलाके में घटी, जहां बीते कुछ दिनों से हाथियों के लगातार हमलों से लोग दहशत में हैं। मृतकों की पहचान तुषार दास और नारायण दास के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में पिछले कुछ दिनों से सौ से भी ज्यादा हाथियों के झुंड छोटे-छोटे समूहों में बस्ती में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। बुधवार रात को भी हाथियों का झुंड बैकुंठपुर जंगल से सटे दुधिया चर, टाकीमारी और आस-पास के गांवों में घुस आया। हाथियों को भगाने के लिए स्थानीय युवकों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर प्रयास किया। गुरुवार तड़के जब वे लौट रहे थे, तभी एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि वे लगातार वन विभाग से निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इससे पहले, 14 मई को भी एक प्रवासी मजदूर हाथी के पैरों तले कुचला गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी चेतावनी के बावजूद विभाग ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। गुरुवार की घटना के वक्त भी कोई वन अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। इस बीच, प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने भी इलाके में निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *