राष्ट्रीय

हनुमत कथा मंडपम का मुख्यमंत्री योगी करेंगे लाेकार्पण

अयोध्या,अंग भारत|  मुख्यमंत्री आज सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी परिसर में नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का उदघाटन करेंगे। अयोध्या पहुंचने पर जिले के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।यहां से सबसे पहले वह रामलला का दर्शन करेंगे। उसके बाद हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का लाेकार्पण।मंडपम की विशेष सजावट और निर्माण की मजबूती इसे एक विशिष्ट पहचान देती है। प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित जायसवाल की मेहनत को भी सराहा जा रहा है। उन्होंने दिन-रात एक कर कम समय में उत्कृष्ट निर्माण कार्य को अंजाम दिया। केटी प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या मे अन्य कार्य का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसे वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या के धार्मिक विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी एवं धार्मिक आयोजनों का आयोजन अधिक भव्य रूप में हो सकेगा। धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक समर्पण का प्रतीक हनुमत कथा मंडपम् अब भक्तों के दर्शन हेतु पूर्ण रूप से तैयार है। यह दिव्य मंडपम् हनुमानगढ़ी सिद्धपीठ के अंतर्गत निर्मित एक भव्य सभागार है, जिसका उद्देश्य धार्मिक आयोजनों, कथाओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *