आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण
कटोरिया /बांका अंग भारत। प्रखंड अंतर्गत जमदाहा पंचायत के दलित टोला जमदाहा, पड़मान, पटबारा, बैठाबांध, भलुआ सहित अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को टीएचआर का वितरण किया गया। इस दौरान सूचीबद्ध बच्चों और महिलाओं के बीच सूखा राशन टीएचआर वितरित की गई। सीडीपीओ वंदना दास द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया गया। साथ ही अपनी मौजूदगी में लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण करवाया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र अंतर्गत नामांकित अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चे सहित गर्भवती तथा धात्री माताओं को सूखा राशन के रूप में निर्धारित मात्रा में चावल, दाल तथा सोयाबीन दिया।