बिहार

अपराधी शशि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहरसा, अंग भारत।  जिले के बख्तियापुर थाना क्षेत्र में गत वर्ष दो अलग अलग स्थानों पर घटित लूट मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी शशि यादव को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में शनिवार को बख्तियापुर थाना में मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मु.सुजाद्दीन ने बताया कि बख्तियापुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट-सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के गौशाला के समीप बदमाशों ने खोजू चक के गोरियारी गांव के रहने वाले भूपेंद्र कुमार से हथियार के बल पर उक्त अपराधी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर लूटपाट की घटना का अंजाम दिया था। अपराधियों ने उसके पास से मोटर साइकिल, मोबाइल व दस हजार रुपये नगद लूट कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद उक्त अपराधियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर गत वर्ष थाना क्षेत्र के ही एकपरहा गांव के समीप स्थित पुल के समीप एक बैंक कर्मी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के एकपरहा गांव निवासी मोहर ठाकुर से हथियार के बल पर मोबाइल, लेपटाप सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गया था। उक्त दोनों घटनाओं में बख्तियापुर थाना में कांड दर्ज किया गया था।घटना के बाद से ही अपराधी शशि यादव फरार चल रहा था। पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मु सुजाद्दीन ने बताया कि इस मामले में पूर्व में चार अपराधी को न्यायालय भेज दिया गया था। उन्होंने बताय की पकड़े गए अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया की वह सौर बाजार थाना क्षेत्र के इनरबा गांव के निवासी रमेश यादव उर्फ खेली यादव का पुत्र शशि यादव है। उक्त अपराधी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। मीडिया से बातचीत के दौरान सुजाद्दीन ने बताया की गिरफ्तार अपराधी से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *