श्रावणी मेले को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
भागलपुर,अंग भारत। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। बैठक में जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान श्रावणी मेला 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार कांवरियों को पिछले साल की तुलना में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर स्तर पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।